रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ सिंघावली अहीर।पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर गौकश को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला यह है कि सिंघावली अहीर पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम व थाना प्रभारी शिवदत्त ,एस आई मुकेश कुमार, एस आई कपिल कुमार, दरोगा दलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, बिपिन सिरोही, रविन्द्र भाटी, राहुल चौहान, सुमित सिरोही के साथ डौला नहर पटरी ग्राम बसौद के जंगल में गौकशी की सूचना पर पुलिस पहुँचीं तो गौकशी कर रहे आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस ने भी जबाबी करवाई में नफीस पुत्र रफीक निवासी ग्राम बडका थाना बडौत हाल निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली, एवं नईमपुत्र अब्दुल कयूम निवासी ग्राम किंवाड थाना सिवाल जनपद बिजनौर हाल पता डिफेंस कॉलोनी भोपुरा टीला मौड गाजियाबाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से दो अवैध तंमचे 315 बोर 3 जिंदा कारतूस व 2 खोका कारतूस, 1 प्रतिबंधित पशु, 1 गड़ासा 1 अवैध छुरा 1 इंजेक्शन बेहोश करने के लिए 2 सिरिंज 1 रस्सी, 2 पेचकसनूमा लोहा एक चार पहिया वाहन को बरामद कर लिया, पुलिस पुछताछ में उन्होंने बताया की उनपर लगभग 15 मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है।