नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नवानगर पुलिस ने किया गिरफतार।

schedule
2024-06-24 | 14:29h
update
2024-06-24 | 14:29h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली,पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यगर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी नवानगर को मिली कामयाबी दिनांक 22.06.2024 को फरियादिया थाना नवानगर जिला सिगरौली की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी करन कोल थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) के द्वारा इसकी लडकी उम्र करीबन 12 वर्ष के साथ घर में घुसकर जबरन गलत काम (बलात्कार) किया है तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर थाना नवानगर मे अपराध धारा 450,376, 376AB, 354(डी), 506 IPC & 5m /6,11/12 POCSO Act पंजीबद्ध कर तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदया, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर महोदय को अवगत कराया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि टीम बनाकर तत्काल आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित करें, जिसके पालन में थाना नवानगर से अलग-अलग 02 टीमे गठित की गई, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्भावित स्थानो नवानगर, जयन्त, बैढन, माडा, नगवा, बधौरा मे लगातार छापेमारी की गई, किन्तु आरोपी लुक छिप रहा था, जिसे तकनीकी सहयोग की मदद लेकर आज दिनांक 24.06.2024 को निगाही नर्सरी के जंगल से गिरफ्तार गया है, उक्त घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई थी, तथा लोगो मे काफी अकोश था, जो आरोपी की गिरफ्‌तारी से आमजन पुलिस के कार्य की सराहना की गई है। नाम पता गिरफ्तार आरोपी – करन कोल पिता रामजी कोल उम्र 19 वर्ष थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.)सराहनीय भूमिका – निरीक्षक डॉ० ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि गुलाब प्रसाद वर्मा, सउनि अवधेश पटेल, म.प्र.आर. 385 श्यामवती, आर. राजा ठाकुर, आर. अमृत राजपूत एवं वेद प्रकाश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Post Views: 256
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.04.2025 - 16:32:33
Privacy-Data & cookie usage: