ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल
कायमगंज/फर्रुखाबाद
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान को लेकर अस्पताल में नगर पालिका चेयरमैन डा. शरद गंगवार व अधीक्षक डा. शोभित कुमार ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान कहा गया क्षेत्र में सक्रिय टीवी के मरीज खोजे जाएगे। उनका निशुल्क इलाज भी किया जाएगा। इस अवसर पर अधीक्षक व नगर पालिका चेयरमैन के अलावा सीएचसी के डाक्टर डा. नदीम इकबाल, डा. अमरेश कुमार, डा. अमित कुमार ने एक एक मरीज को गोद लिया। इस दौरान उन्हे फल समेत गुड़, चना, लईया समेत पोषक आहार वितरित किए गए। इस मौके पर टीवी एचवी राजीवक कुमार, सुपरवाइजर सुरजीत कुमार समेत आदि लोग मौजूद रहे।