पंथ प्रसिद्ध धार्मिक प्रचारको ने गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा का बखान किया
साक्षात गुरु है गुरु ग्रंथ साहिब मानवता के कल्याण का देते हैं संदेश
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में एक दिसंबर से शुरू हुए सालाना गुरु मान्यों ग्रंथ समागम आज श्रद्धापूर्वक गुरु ग्रंथ साहिब का गुणगान करते हुए संपन्न हो गया। मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह जी की देखरेख में आयोजित गुरु मान्यों ग्रंथ समागम में पंजाब से आए बाबा अमरजीत सिंह गालिब खुर्द,रागी भाई इंद्रजीत सिंह फक्कड़ पंजाब, बीबी कंवलजीत कौर मशकीन हरियाणा,जानी गुलाब सिंह टाटर गंज,ज्ञानी त्रिलोक सिंह यूके,भाई दलजीत सिंह खालसा, हजूरी रागी राजेंद्र सिंह, कथावाचक हरपाल सिंह खालसा सहित विभिन्न पंथ प्रसिद्ध रागी टाड़ी जत्थों ने गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा को सभी धर्म में वर्गों के लिए एक समान बताया प्रचारको ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा मानवता के कल्याण का संदेश देती है और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है सिख धर्म में गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षात गुरु के रूप में माना जाता है और प्रत्येक वर्ष सात दिवसीय गुरु मान्यों ग्रंथ समागम के माध्यम से आम जनमानस को गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा पर अमल करने के लिए प्रेरित किया जाता है। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने आए हुए जत्थों व गणमान्य गणों को सम्मानित किया। इस मौके पर दविंदर सिंह, सलबंट सिंह, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, गोपी सिंह, गुरदीप सिंह, हरजिंदर सिंह प्रधान, कश्मीर सिंह, हरबीर सिंह, बाज सिंह, अमरीक सिंह आदि थे।
उन्तालीस प्राणियों ने अमृत पान किया
बाजपुर।गुरुद्वारा साहिब में आज विधि विधान के साथ 39 प्राणियों को अमृत पान कराया व धर्म की राह पर चलने का संकल्प कराया पांच प्यारों की अगुवाई में अमृत पान की प्रक्रिया को श्रद्धापूर्वक संपन्न किया गया।साथ ही संगत द्वारा किए गए सिमरन पाठ की सामूहिक अरदास की गई
रक्तदान शिविर का आयोजन 36 लोगों ने किया रक्तदान
बाजपुर।गुरु मान्यों ग्रंथ समागम के समापन अवसर पर समाज सेवक संस्था व आध्यात्मिक चेतना संस्था के तत्वावधान में धन-धन बाबा कुंदन सिंह जी यादगार रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया कैंप का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया कैंप में 36 लोगों ने रक्तदान कर मानवीय कार्यों में सहयोग करने की प्रेरणा दी। बाजपुर से सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने रक्तदान शिविर में रक्त एकत्र किया रक्तदाताओं व कैंप में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता जगतार सिंह बाजवा, सौरभ परमार, ईश्वरी प्रसाद, विकास कुमार,हरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह नागी, मनजिंदर सिंह बिट्टा ,बिट्टू सिंह,सोनू सिंह आदि थे।
समागम में पहुंचे संत महापुरुष
बाजपुर।समागम में बाबा मोहन सिंह हजूर साहिब, जत्थेदार गुरबख्श सिंह जी पूरनपुर वाले, बाबा करनैल सिंह हजीरा, बाबा मान सिंह बोथे वाले, बाबा गुरदेव सिंह पलिया, बाबा गुरुपदेश सिंह जी,बाबा जयमल सिंह,बाबा जोबन सिंह,गुरुद्वारा नानकमत्ता के सचिव अमरजीत सिंह बोपाराए,सदस्य सुखवंत सिंह पन्नु, एसजीपीसी प्रतिनिधि प्रताप सिंह,पूर्व सांसद बलराज पासी,विधायक अरविंद पांडे,किन्नू शुक्ला सहित गणमान्य शामिल हुए।
घुड़दौड़ व गतका के करतब (कल)आज होंगे
बाजपुर।गुरुद्वारा नानकसर के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर रविवार को एक बजे से 4 बजे तक तरना दल के निहंग सिंघ जत्थे द्वारा बाबा जोबन सिंह की अगुवाई में घुड़दौड़ व गतका के करतब दिखाए जाएंगे।