सवा दो माह पूर्व कराया था बैनामा, विवेचना में हुआ मामला उजागर ।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। कूटरचित कागज तैयार कर बहुमूल्य जमीन का एक दो माह सात दिन पूर्व फर्जी बैनामा तैयार कराने वाले एक परिवार के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बैनामा कराई गई जमीन की कीमत लाखों रूपये बताई गई है।