मौसम में परिवर्तन के साथ ही बच्चों को होने वाली सर्दी-जुकाम और खांसी की वजह से बढ़ी अभिभावकों की चिंता

schedule
2024-12-11 | 14:41h
update
2024-12-11 | 14:41h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

फर्रुखाबाद

जिले में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।पछुआ हवा के चलने से ठंड भी बढ़ गई है। रात हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। इससे तापमान में गिरावट और गलन बढ़ने से लोग ठिठुरने लगे हैं।मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के दौरान घने कोहरे की आशंका जताई है।
यह कोहरा सुबह और देर रात अधिक प्रभावी रहेगा, जबकि दिन में मौसम साफ रहेगा।कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई,जिससे तापमान में गिरावट आई है।दिसंबर माह की शुरुआत होने के बाद सर्दी का असर बढ़ने लगा है। पिछले दो दिन से हवाओं का रुख भी बदला हुआ है।पछुआ हवा चलने से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। दिन में मौसम साफ रहने के बाद चटक धूप भी खिल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के बीच सूरज की तपिश बेअसर साबित हो रही है। रात बूंदाबांदी के बाद घरों की छतों पर और पार्कों में धूप सेंकने के लिए भीड़ रही, लेकिन चल रही सर्द हवाओं के कारण धूप में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। देर शाम फिर सर्दी का एहसास हुआ।
सर्द हवा और बूंदाबांदी से ठण्ड में हुआ इजाफ

Advertisement

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
जिले में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।पछुआ हवा के चलने से ठंड भी बढ़ गई है। रात हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। इससे तापमान में गिरावट और गलन बढ़ने से लोग ठिठुरने लगे हैं।मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के दौरान घने कोहरे की आशंका जताई है।
यह कोहरा सुबह और देर रात अधिक प्रभावी रहेगा, जबकि दिन में मौसम साफ रहेगा।कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई,जिससे तापमान में गिरावट आई है।दिसंबर माह की शुरुआत होने के बाद सर्दी का असर बढ़ने लगा है। पिछले दो दिन से हवाओं का रुख भी बदला हुआ है।पछुआ हवा चलने से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। दिन में मौसम साफ रहने के बाद चटक धूप भी खिल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के बीच सूरज की तपिश बेअसर साबित हो रही है। रात बूंदाबांदी के बाद घरों की छतों पर और पार्कों में धूप सेंकने के लिए भीड़ रही, लेकिन चल रही सर्द हवाओं के कारण धूप में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। देर शाम फिर सर्दी का एहसास हुआ।
मौसम में परिवर्तन के साथ ही बच्चों को होने वाली सर्दी-जुकाम और खांसी की वजह से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है, इसलिए मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ठंड और गर्मी के बीच संतुलन बनाए रखनाk बेहद जरूरी है। इसके अलावा, हल्के गर्म कपड़े पहनने, संतुलित आहार लेने और साफ-सफाई का ध्यान रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है। अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है, इसलिए मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ठंड और गर्मी के बीच संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, हल्के गर्म कपड़े पहनने, संतुलित आहार लेने और साफ-सफाई का ध्यान रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है।

Post Views: 77
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.04.2025 - 21:39:30
Privacy-Data & cookie usage: