ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी
मथुरा । शाम 6 बजे करीब डीग गेट स्थिति आज़ाद मार्किट में दुकान के सामने बनी सीढ़ियों के नीचे अचानक आग लग गई।। आग की लपटें बढ़ने के कारण आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तुरन्त स्थानीय दुकानदारों ने पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया । किसी भी बड़ी हानि होने से बचाब किया इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।