रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत थाना क्षेत्र बिनौली पर अन्नू पुत्र महक ने थाने पर लिखित तहरीर दी की आरोपी नीरज पुत्र गल्लू, मोटू पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम सिरसलगढ़ थाना बिनौली व एक अज्ञात द्वारा उसके भाई आमीर पुत्र महक सिंह निवासी ग्राम सिरसलगढ़ थाना बिनौली को घर से बुलाकर ले गये तथा फजलपुर के जंगल में शराब पिलाकर महेंद्र पुत्र रणजीत सिंह के ईख के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कुलदीप सिरोही एस आई अपराध जितेंद्र यादव, दरोगा नीलंकात, दीपक भाटी दौसैद्र ने हरियाणा के सोनीपत जनपद से दोनों आरोपी सहित चार आरोपी निखिल ऊफ मोंटू पुत्र तेजपाल,सुरज पुत्र तेजपाल,अजय ऊफ छंगा पुत्र जितेन्द्र,नितिन ऊफ पण्डा पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम सिरसलगढ़ थाना बिनौली, को घटना में प्रयुक्त एक अवैध तंमचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया थाना प्रभारी कुलदीप सिरोही के अनुसार आरोपियों ने म्रतक के साथ मिलकर शराब पीने के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी और चारो हरियाणा में जाकर छुप गए थे