ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजपुर में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सि. शाइनी पॉल ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ बाजपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने
किया । वार्षिक खेल समारोह में विद्यालय की मैनेजर सि. मीरा, उपप्रधानाचार्या सि. जैसी ने भी भाग लिया। खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने स्कूल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा खेल शिक्षा का अभिन्न भाग है, खेल के द्वारा हम अपने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाग महत्व रखता है ,सफलता नहीं । खेल महोत्सव पर अनेक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों की दौड़, थ्रो बॉल ,डिस्कस थ्रो, लांग जंप, शॉट पुट इत्यादि खेल प्रमुख थे। खेलो में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी अभिक्षमता का प्रदर्शन करते हुए अनेक मेडल भी जीते। इस खेल महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करना तो था ही साथ ही साथ उन्हें खेल के महत्व से अवगत कराना भी था।