रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत।
पुलिस ने विभिन्न थानाक्षेत्रों से 4 वारंटी नरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मन्सूरपुर थाना चांदीनगर, वेदप्रकाश ऊफ पप्पू पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम गढी कंजरी थाना चांदीनगर, दीपक पुत्र लीलू निवासी ग्राम डौलचा थाना बलैनी, सुनील पुत्र जयप्रकाश निवासी पट्टी मेहर कस्बा बडौत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।