मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट ईस्ट इंडिया टाइम्स
सिंगरौली,विंध्यनगर, थाना क्षेत्र में भारत सरकार ने पुराने आपराधिक कानूनों को संशोधित कर 25 दिसंबर 2023 को नवीन आपराधिक कानून प्रकाशित किया गया उक्त कानून 1 जुलाई से सम्पूर्ण भारत में प्रभावशील हो गया है। उक्त नवीन आपराधिक कानून के प्रचार-प्रसार के लिए आज दिन सोमवार 1 जुलाई को मैत्री सभागार एनटीपीसी विन्ध्यनगर में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने जन जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी निवेदिता गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि के रूप में एएसपी शिव कुमार बर्मा एवं सीएसपी पीएस परस्ते मौजूद रहे। इनके अलावा एडीपीओ द्वय संदीप सिंह, अर्चना पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा नेता नरेश शाह, कांग्रेस पार्षद अनिल वैश्य, पार्षद डीपीएस स्कूल सहित विन्ध्यनगर एवं शाउमा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं तथा थाना विंध्यनगर का पुलिस स्टाफ भारी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसपी निवेदिता गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नवीन आपराधिक कानून में हुए संशोधन एवं कानून में नागरिकों के लिये दी गई सुविधाओं सुलभ न्याय प्रक्रिया के बारे में सरल शब्दों में समझाया गया। कार्यक्रम के बाद थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी ने नवीन आपराधिक कानून संशोधन जागरुकता के लिये इन्द्राचौक से ढोंटी, नवजीवन बिहार, चूल्हा गेट तरफ वाहन रैली निकाली गई एवं इन्द्राचौक में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से आमलोगों को जागरुकता वीडियो दिखाई गई एवं नवीन कानूनों के संबंध में स्लोगन लिखे, पर्चे भी लोगों को वितरित किये गये और चौराहे पर पोस्टर लगवाये गये ।