सीपी विद्या निकेतन कायमगंज का ही नहीं पूरे फर्रुखाबाद का गौरव…

schedule
2024-12-22 | 14:31h
update
2024-12-22 | 14:31h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

-सीपी विद्या निकेतन के वार्षिकोत्सव की धूम ही धूम

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी विद्या निकेतन के वार्षिकोत्सव में पर्यावरण सुरक्षा, गीता के उपदेशों को नाट्य माध्यम से नैतिकता का संदेश दिया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ. मिथलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल ने दीप
प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने “नेवर गिव
गीत प्रस्तुत किया।
पर्यावरण सुरक्षा एवं गीता के उपदेशों को विभिन्न नाटकों के माध्यम से दर्शाकर सभी को
नैतिकता का संदेश दिया गया।राजस्थानी नृत्य घर मोरे परदेसिया पर लोग तालियां बजाने पर बाध्य हो गए। समारोह में विभिन्न राज्यों के मनमोहक नृत्य की झलक देख लोग झूम उठे, प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रितु अग्रवाल, ज्योत्सनाअग्रवाल ने विद्यालय की प्रगति के विभिन्न आयामों से सभी को परिचित करवाया। जय अग्रवाल, अनुज अग्रवाल ने
अपने संबोधन में बच्चों को नई-नई तकनीक से अवगत कराया। इस दौरान विधायक सुशील शाक्य, खटीक, भाजपा जिलायक्ष रूपेश गुप्ता, फर्रुखाबाद प्रभारी शिवमहेश दुबे, अजय धाकरे, विश्वाश गुप्ता, अमरदीप दीक्षित, मन्नालाल गुप्ता, प्रभाकर राजपूत, निशांत गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, देवेंद्र दुबे, ममता सक्सेना रमला राठौर, मोहम्मद इजहार खा, सुशील राजपूत, एसके बाजपेई विद्यालय के समस्त शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र तिवारी,दीपक कुमार जैना, हेडगर्ल वनिका सिठौलीवाल ने संचालन किया।

Advertisement

Post Views: 88
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.01.2025 - 07:00:38
Privacy-Data & cookie usage: