ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
चोरो ने हंसापुर गोराई, मद्दूपुर व अताईपुर में धाबा बोला कर कई घरों को निशाना बनाया। ताले तोड़कर लाखों उड़ा ले गये । एक ही रात कई चोरियों से ग्रामीणों में कोहराम मच गया है।
क्षेत्र के गांव हंसापुर गोराई निवासी इस्लाम ईट भट्टा पर परिवार समेत मजदूरी करता है और वही रहता है। चार दिन पहले उसकी पुत्री अपने बच्चे की दवा लेने के लिए घर आई थी। उसकी पुत्री अपने घर का ताला बंद कर रात में पड़ोस स्थित परिवार के ही दूसरे घर में सोने चली गई। मौका पाकर रविवार रात शातिर चोरो ने इस्लाम के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हो गए और घर के कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का जेवर पार कर दिया। सोमवार सुबह परिजनों ने ताला टूटा देखा तो हडकंप मच गया। ग्रामीणांे की भीड़ लग गई। जानकारी पर ग्राम प्रधान राकेश कुमार कठेरिया मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे । कोतवाली पुलिस भी पहुंची। जहां जांच पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि चोर 50 हजार रुपए नकद, अंगूठी, कुंडल, पायल, गले का पेंडल, हथफूल, पीतल के वर्तन आदि सामने ले गए। परिजनों का कहना है चोर करीब ढाई का माल, जेवर पार कर ले गए। इधर चोरो ने 50 कदम की दूरी पर रामविहारी के बंद घर को भी निशाना बनाया लेकिन आहट पर चोर भाग गए। वही चोरो ने पड़ोस के गांव अताईपुर कोहना में भी धाबा बोला। जहां गांव के राजबहादुर के बंद पडे़ पैतृक मकान के ताले तोड़कर घरेलू सामान व वर्तन आदि चुरा ले गए। परिवार के सदस्य कुछ दूरी पर स्थित दूसरे मकान में रहते है। चोरो ने कुछ कदम की स्थिति राहुल की दुकान का ताला तोड़ा। वहां से चोर कुछ नकदी चुरा ले गए। उनके घर के बाहर ही दुकान है। इसके अलावा अजीत के बंद घर का भी ताला तोड़ा लेकिन चोरो को वहां कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद चोरो ने पड़ोस के गांव मद्दूपुर में अभिषेक के बंद घर को निशाना बनाया। जहां से ताला तोड़कर 21 हजार की नकदी, एक सोने की चेन, दो अंगूठी, एक कमरबंद, दो जोड़ी पायल चुरा ले गए। अभिषेक परिवार समेत अपने ननिहाल शमसाबाद क्षेत्र के गांव रमापुर जसू में बीमार नानी को देखने गया था। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। परिजनों ने बताया एक माह पहले भी अभिषेक के चाचा धीरेंद्र के घर में चोरी हो चुकी है। इधर अभिषेक ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।