अमेजिंग वर्ल्ड में विद्यार्थियों ने जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दिखाया वैज्ञानिक दृष्टिकोण

schedule
2024-12-23 | 16:13h
update
2024-12-23 | 16:13h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/

सिरसागंज/फ़िरोज़ाबाद/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य के निर्देशन में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं निदेशक अंशुल खंडेलवाल के संयोजन में अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज में किया गया।
कार्यक्रम का उदघाट्न सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, कुलाधिपति एफ एस विश्व विद्यालय शिकोहाबाद, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती रंजना के द्वारा किया गया विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गान एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन समारोह पर क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ गुरुदत्त सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
अतुल प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन करके उनके मॉडलों की सराहना की। उन्होंने भारत के वैज्ञानिकों को नमन करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के कार्यों की सराहना की। रंजना सिंह ने सभी मॉडलों की सराहना करते हुए उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सराहा।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 182 मॉडलो के साथ 330 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों के मॉडलों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। जिसमें स्मार्ट लाइफ सेविंग, सिक्योरिटी अलार्म, रिवर क्लीनिंग, मृदा परीक्षण यंत्र, भूकम्प, ज्वालामुखी, फायर अलार्म, स्मार्ट सिटी, फ्लड अलार्म, बायोडायवर्सिटी, सोलर सिस्टम, आर्क बैल्डिंग मशीन आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रथम स्थान भूमि, मेधा, द्वितीय स्थान आदित्य यादव, तृतीय स्थान आयुष शर्मा, गोविंद शर्मा, चतुर्थ स्थान मृदुल, प्रशान्त , पंचम स्थान पावनी, प्रतिज्ञा ने प्राप्त किया। जिन्हें क्रमशः जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद की ओर से क्रमशः 5000, 3000, 2000, 1000 एवं 1000 रुपये के चेक प्रदान किए गए। इसी के साथ अन्य विद्यार्थी क्रमशः गुनगुन, सिमरन पाल, अमित यादव, अर्जुन, जया खान, खुशी, इंस्टेंट, श्रेयस, प्रिंस, हिमांशु, मदन, कन्हैय्या, अरयस्थी, स्नेहा, रनशी, अली अब्बास, पैरवी के मॉडल भी मण्डल स्तर पर चयनित किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन आर के तेनगुरिया, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, अरविंद चौहान एवं रविंद्र कुमार ने किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने एवं आभार प्रदर्शन अंशुल खंडेलवाल, रुचि खंडेलवाल एवं प्रधानाचार्या सुश्री ललिता वशिष्ठ ने किया।
कार्यक्रम में संजय शर्मा, देव शरण आर्य, डॉ सुखेन्द्र यादव,एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Advertisement

Post Views: 76
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.04.2025 - 04:20:45
Privacy-Data & cookie usage: