बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय सोनभद्र में।

schedule
2024-12-23 | 17:06h
update
2024-12-23 | 17:06h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र,दिनांक 23 दिसंबर 2024 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय रॉबर्ट्सगंज में की गई ।
अध्यक्षता हीरालाल सायन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉक्टर अशोक कुमार गौतम पूर्व (राज्य मंत्री) मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल व माननीय विनोद बागड़ी साहब मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल,विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी मंडल प्रभारी गण मिर्जापुर मंडल क्रमशःराम विचार गौतम जी,अविनाश शुक्ला जी डॉक्टर ओपी मौर्य जी ,जिला प्रभारी गण क्रमशः कमलेश गोंड , प्रेमनाथ गौतम शेषधर पाल , जमुना चौधरी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अत्याचार एवं समाज के हर वर्ग जाति धर्म का शोषण व अपमानित करने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे इस सरकार के सांसद मंत्रियों की गंदी मानसिकता समाज के साथ-साथ देश में महापुरुषों के भी खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी करके अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं वर्तमान में भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विषय में गलत बयान बाजी की वजह से पूरे देश में विरोध प्राप्त है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश के हर धर्म जाति समाज दलित शोषित वंचित पशु पक्षी से लेकर सभी को समान अधिकार देने का काम किया करोड़ों करोड़ों दलितों वंचितों शोषितों के मसीहा रहे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बारे में जो टिप्पणी किया गया है इसको बहुजन समाज एवं सर्व समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व राज्यसभा सांसद परम आदरणीय मा0 बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर 24 दिसंबर 2024 को बहुजन समाज पार्टी पूरे देश में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध करने का काम करेगी। एवं जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।बैठक को संबोधित करते हुए माननीय विनोद बागड़ी साहब ने कहा कि भाजपा सिर्फ दलित शोषित वंचित पिछड़ा समाज का वोट वोट लेने के लिए बाबा साहब याद आते हैं,उनके सामने नतमस्तक होकर बहुजनों का हितैषी बनने का नाटक करते हैं ।सदन में जाने से पहले मगरमच्छ के आंसू बहाने का काम करते हैं। ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है ऐसी गंदी मानसिकता वाले सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है ।तभी समाज में हर लोगों का मान सम्मान सुरक्षित रह पाएगा
बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया बैठक का संचालन बसपा जिलाध्यक्ष बी0 सागर ने किया कहां की भाजपा के लोग जाति धर्म मजहब वर्ग संप्रदाय के नाम से लोगों को लड़ा कर सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं,इस तरह की सोच के लोग किसी के हितैषी नहीं है,यह सरकार उद्योगपतियों के हाथ में हैं यह दलित विरोधी है ऐसी सरकारों को करारा जवाब देना होगा।
बैठक में उपस्थित संजय गोंड प्रभारी , कृष्ण कुमार गिरी उर्फ़ टाम बाबा, प्रीतम गिरी रामचंद्र रत्ना ,राम लखन देहाती बलवंत रंगीला, अमन मौर्य, अवधेश विश्वकर्मा, प्रदीप पांडे ,पवन प्रधान, गोपाल दास कौशल, राजकुमार गुप्ता,मुन्ना भारती ,जनार्दन पटेल संदीप भारती ,अनीश भारती, प्रभारी बाबूराम प्रजापति,चंद्रकांत भारती ,नारद राव संजय कनौजिया विकास कुमार राव साहित्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 43
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.02.2025 - 21:16:23
Privacy-Data & cookie usage: