ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/शमसाबाद /फर्रुखाबाद
कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद के दिनांक 18/ 12 /2024 के क्रम में निर्देशित किया गया है कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 18 /12 /2024 से 25 /12/ 2024 तक की अवधि में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन स्थानीय नगर निकाय क्षेत्रों में किया जाना है।जिसके क्रम में अध्यक्ष महोदया द्वारा 24.12.2024 को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। समस्त सफाई प्रभारी अपने-अपने सेक्टर में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था को सुदरण बनाकर अपने सेक्टर के कुशल कर्मचारी को इंगित करेंगे। तदोपरांत कुशल कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।