ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 26 दिसम्बर- निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। संभावित दावेदार अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं। कल से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होनी है, लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने चेयरमैन पद पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इस बार कांग्रेस में भी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है और कांग्रेस का एक धड़ा नि.चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ की खुलकर बगावत कर रहा है। नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाग कांग्रेसी नेता नेता पं.अविनाश शर्मा की अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैम्प कार्यालय पहुँचे चेयरमैन पद के पाँच दावेदारों ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महीपाल सिंह यादव, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव प्रेम सिंह यादव, नि. सभासद महेश कुमार ‘आशू’ व कार्यकारी कांग्रेस नगराध्यक्ष रेशम यादव ने सामूहिक रूप से अपनी-अपनी दावेदारी विधायक प्रतिनिधि डी.के.जोशी को सौंपी। पाँचों दावेदारों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान हम पाँचों में से जिसे भी टिकट देगा, उसे पूरी ताकत से चुनाव लड़ाकर जिताया जायेगा। दावेदारों ने कहा कि पाँचों दावेदारों में से किसी अन्य को प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस को नगर में उसका बस्ता उठाने वाला तक नहीं मिलेगा। विधायक प्रतिनिधि डी.के.जोशी ने कहा कि सभी दावेदारों के आवेदनों को पार्टी हाईकमान को प्रेषित किया जाएगा। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी सभी कार्यकर्ता उसे एकजुट होकर चुनाव लड़ायेगें। बाजपुर नगर पालिका की कुर्सी पर कांग्रेस अपना कब्जा बरकरार रखेगी। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा अनिल वाल्मीकि,मनदीप खैरा सुभाष शर्मा,जैदी खान,जावेद वारसी,बृजेश यादव,नितिन बिष्ट, रवि शर्मा,संजय रुहेला,आदि मौजूद थे।