ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा
देवरिया/दक्षिणांचल में घाघरा नदी के किनारे बसा मईल जहां पर विश्व विख्यात संत महर्षि देवराहा बाबा की तपोस्थली है जहां पर दुनिया के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं। महर्षि देवराहा बाबा इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन इस स्थान पर आने मात्र से महर्षि देवराहा बाबा का आशीर्वाद लोगों को प्राप्त हो जाता है इस आस्था के साथ इस महान संत की तपोभूमि पर लोग दर्शन के लिए आते हैं और दर्शन करने मात्र से मन औरआस्था की इच्छाएं प्राप्त होती हैं तथा महर्षि देवराहा बाबा के शिष्य श्यामसुंदर दास महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है देवरिया जनपद के सिरमौर अधिकारी जो भी आते हैं बाबा की तपोस्थली पर दर्शन करने जरूर आते हैं इसी श्रद्धा के साथ जनपद देवरिया के वर्तमान परियोजना निदेशक अनिल कुमार क्रिसमस डे के अवसर पर 25 दिसंबर को सपरिवार बाबा के तपोस्थली पर प्रदर्शन करने आए तपोस्थली के संरक्षक बाबा के परम शिष्य श्यामसुंदर दास महाराज से यहां के साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ करने के बाद व्यवस्थाओं में चार-चाद लगाने की बात कहा और कहा कि जो भी संभव होगा मेरे द्वारा यहां की व्यवस्था सुदृढ़ बनाई जाएगी आज 25 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे से ही शाम 6:00 बजे तक बाबा में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही बाबा के श्रद्धालुओ को श्यामसुंदर दास महाराज द्वारा आशीर्वाद और प्रसाद देकर विदा करते हुए देखा गया।