ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शनिवार को नगर के एक मोहल्ला निवासी दो नावालिग बच्चे रोते हुए कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक रामअवतार से फरियाद कि अंकल हमारी मां को पापा शराब पीकर मार रहे है। बच्चों की दर्दभरी फरियाद सुनकर पुलिस भी पसीज गई और पुलिस फौरन हरकत में आई। इस पर इंस्पेक्टर ने बच्चों के साथ महिला दरोगा पूजा पाल को फोर्स के साथ मौके पर भेजा। जहां महिला पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पति ने नहीं, पत्नी ने पति को पीटा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत पर जांच कराई गई थी जिसमें पत्नी ने पति के साथ मारपीट की थी। पति किसी भी कार्रवाई करने से मना कर रहा है।