रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/
बागपत/बिनौली/ मालमाजरा गांव में रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने यूपी पुलिस के सिपाही के पिता रमेशपाल की गाेली मारकर हत्या की वारदात के मामले में नामजद युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मालमाजरा गांव में लगभग 58 वर्षीय रमेशपाल पुत्र रणबीर सिंह की 15 नवंबर को रात करीब सात बजे बाइक पर अपने घर लौटते समय उसके घर से 20 कदम दूर रंजिश को लेकर प्रमोद व उसके पुत्र सहित परिवार के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।रमेशपाल की पत्नी मुन्नी ने प्रमोद पुत्र गजे सिंह उसके पुत्र अनुज, पत्नी पुष्पा, पुत्री शालू अनिल उर्फ लीलू पुत्र जीत सिंह व प्रवीण पुत्र सुबोध सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना में शामिल
चार आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घर पर देकर दबिश देकर शालू को गिरफ्तार किया गया तथा चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।