ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/शमसाबाद/फर्रुखाबाद
शमशाबाद नगर पंचायत ने बनारसी बाबू, शशिकांत व रानू जो कि नगर पंचायत के कर्मचारी है को आदेशित कर कहा है कि नगर पंचायत शमशाबाद क्षेत्र में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए थाना चौराहा शर्मा चाय वाले की दुकान के पास, पंजाब नेशनल बैंक के पास, अस्थाई रैन बसेरा, गंगा रोड अमर सिंह चौराहा, मैन चौराहा श्री कृष्णा पान भंडार के पास, चटोरी मार्केट चौराहा पर, मोहल्ला गढ़ी तिराहा पर, थाना गेट पर, मोहल्ला बाजार मंडी मोती के फल के पास, बाजार कला रानी मंदिर के पास, मोहल्ला बजरिया पीर दरियाई, चौमुखे महादेव के पास, मुकीम की चक्की के पास, शारिक शाह के घर के पास, बजरिया घटियापुर तिराह पर आदि जगहों पर सायं कालीन अलाव को जलाने व प्रातः कालीन अलाव को बुझाने हेतु लगाई जाती है। स्थलो व समय को दृष्टिगत रखते हुए अपने दायित्व का निर्वाह करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथलता क्षन्म न होगी।