खेत में मिलने के दौरान समोसे खाते समय ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने खुद को भी मारी गोली हालत गंभीर

schedule
2024-12-30 | 16:07h
update
2024-12-30 | 16:07h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जनपद के छिबरामऊ में बीएससी के एक छात्र ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली। खेत के पास बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद को भी गोली मार ली। वह गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमी की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली अन्तर्गत लक्षीराम नगला रोड से रंधीरपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर रविवार दोपहर में प्रेमी और प्रेमिका मिलने के लिए पहुंचे थे। किसी बात से नाराज होकर प्रेमी ने पहले प्रेमिका की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक ने खुद की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली। वह घायल होकर गिर पड़ा। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
प्रेमी की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। छिबरामऊ विकास खंड के ग्राम खानपुर कुर्मी निवासी आकाश राजपूत (20) निगोह रोड स्थित कोमिल सिंह शांति देवी महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके साथ में ही विशुनगढ़ रोड निवासी पायल शाक्य (17) भी पढ़ती है। रविवार को आकाश पल्सर बाइक से लक्षीराम नगला रोड पर पहुंचा था। यहीं पर उसने पायल को मिलने के लिए बुला लिया।
लक्षीराम नगला से रंधीरपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर 200 मीटर अंदर कमरुद्दीन के खेत के पास बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। आकाश ने तमंचे से पायल की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। दूसरी गोली उसने खुद की कनपटी पर मार ली। घायल आकाश घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा घायल आकाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। कुछ ही देर में एसपी अमित कुमार आनंद और सीओ ओमकार नाथ शर्मा भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आई। लड़के की हालत नाजुक है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।लड़की के पिता की तहरीर पर लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।जांच में सामने आया है कि गोली मारने से पहले दोनों ने खाए थे समोसे। प्रेमी आकाश चटनी के साथ समोसे लेकर आया था। पहले उसने पायल के साथ बैठकर समोसे खाए। इसी बीच दोनों में नोकझोंक हो गई और आकाश ने पायल के गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस को आकाश के मुंह से झाग निकलता मिला था, जिससे पुलिस कर्मियों के साथ आसपास के लोग कयास लगाए जा रहे थे, कि समोसे के साथ उसने पहले कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा। इसके बाद भी जब पायल ने उसकी बात नहीं मानी, तब उसने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी होगी।आकाश के पिता अखिलेश राजपूत ट्रक चालक है जो ट्रक लेकर गुजरात के बड़ोदरा गए है। मां सरस्वती देवी ननद के घर थी। उसके दो भाई अतुल व अंकित पहले से ही दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर आकाश के अलावा छोटी बहन शिल्पी थी। शिल्पी की माने तो दोपहर में आकाश छत पर बैठा पढ़ रहा था। फोन आने पर वह बैंक जाने की बात कहकर 1.30 बजे घर से चला गया था। इसी दौरान उसने तमंचा व कारतूस कहां से लिया पता नहीं लग सका है। पुलिस को मौके से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

Advertisement

Post Views: 109
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 05:49:10
Privacy-Data & cookie usage: