मसवासी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने जश्न मनाया
क्रासर-बीते वर्ष को अलविदा और नये साल का स्वागत करते हुए किया नृत्य-
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ, आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी/ रामपुर: बीते वर्ष को अलविदा और नये साल के स्वागत में महिलाओं ने जश्न मनाया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने केक काटकर एक-दूसरे को 2025 के आगमन की बधाई दी। महिलाओं ने संगीत पर जमकर नृत्य किया।
नववर्ष के आगमन की खुशियां मनाने के कार्यक्रम का आयोजन नगर के मोहल्ला भूबरा में मीनू वर्मा के आवास पर किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुईं महिलाओं ने जश्न मनाया। एक-दूसरे को नये साल 2025 की बधाइयां दीं। मधुर संगीत पर नये साल के स्वागत में महिलाओं ने नृत्य किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी खेलीं और उपहार जीतें।
कार्यक्रम में मीनू वर्मा, हनी गुप्ता, रंजना गुप्ता, बबीता गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, मीरा वर्मा, अंजली वर्मा, शिवानी वर्मा, सीमा गुप्ता, पूजा गोयल, पिंकी गुप्ता, संगीता गुप्ता, शशि अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।