मेरी हर सांस में उपन्यास है मैं कोई कतरन नहीं हूं अखबारों की।

schedule
2025-01-02 | 12:29h
update
2025-01-02 | 12:39h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नव वर्ष के उपलक्ष में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा नगर के सीपी गेस्ट हाउस में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस विराट कवि सम्मेलन में भोपाल से अनु सपन, इंदौर से डॉ भुवन मोहिनी, घिरौर से सतीश मधुप, हाथरस से राणा मुनि प्रताप, कायमगंज से पवन बाथम व देवेश दिक्षित देव इन कवियों ने अपनी कविताओं व गजलों के माध्यम से महफिल में चार चांद लगा दिए। भोपाल से पधारी अनु सपन ने अपने शायराना अंदाज में पढ़ा कि हम भी तरसेंगे तेरे खतों के लिए, जब पड़ोसन के घर चिट्टियां आएंगी। मेरी जुल्फ सवारी जिन्होंने कभी, उम्र भर याद उंगलियां आएंगे। जिंदा रहना है तो जिंदगी से लड़ो, आसमान से नहीं रोटियां आएंगी। उन्होंनो अगली कविता मे पढ़ा कि मुश्किलों से हमें जूझना आ गया, हारते हारते जीतना आ गया, एक नाजुक लता लोग समझे क्या, हमको शाखों के दिल थामना आ गया, हारते हारते जितना आ गया। आंधियों से लड़े तो ये असर, हमें तूफा का रुख मोड़ना आ गया, पार होने को जी चाहता ही नहीं, शुक्र है कि हमें उनमें डूबना आ गया। कवि अनु सुमन की इन पंक्तियों में महफिल में चार चांद लगा दिए। आगे उन्होंने एक गजल के माध्यम से खूब तालियां बटोरी उन्होंने कहा कि ये जो मेरी आंखों में खारा खारा पानी है, इसके कतरे कतरे में प्यार की कहानी है, जब से उनकी आंखों ने छू लिया है तन मेरा, तब से मेरे चेहरे का रंग जाफरानी है। इस ग़ज़ल के माध्यम से अनु सुमन ने आगुनतुकों का दिल जीत लिया। वही कायमगंज के प्रसिद्ध कवि पवन बाथम ने शायराना अंदाज में पड़ा कि तेरे आने का भान होता है, खुशनुमा आसमान होता है, तू अकेले में नहीं मिल मुझसे, दिल बड़ा बेईमान होता है। कवि पवन बाथम ने यह चार पंक्तियां पढ़ लोगों को मन मुग्ध कर दिया। उन्होंने चार पंक्तियां और पढ़ी कि हुशन जब बे नकाब होता है, अपना खाना खराब होता है, यूं न देखो नशीली नज़रों से, झील का जल शराब होता है। कवि पवन बाथम द्वारा पढ़ी गई इन चार पंक्तियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस विराट कवि सम्मेलन का संचालन कवि सतीश मधुप ने किया और उन्होंने अपने संचालन में लोगों को खूब हंसाया। इस विराट कवि सम्मेलन को सफल बनाने में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कमेटी का विशेष सहयोग रहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने की इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल,नगर महामंत्री अमित सेठ,विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ शरद गंगवार, डॉ विकास शर्मा, शिव कुमार शाक्य, अनमोल अग्रवाल, अतुल गुप्ता, रश्मि दुबे, विशाल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, सुनील सेठ, मंजू अग्रवाल, अर्चना चौहान सहितआदि व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement

Post Views: 131
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.04.2025 - 09:35:56
Privacy-Data & cookie usage: