ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद – कायमगंज मार्ग पर इन दिनों अन्ना पशुओं ने डेरा जमा रखा है।सड़क पर आ जाने से हादसो का खतरा बहुत बढ़ गया है। विगत दिनों मे खंड विकास अधिकारी उपेंद्र नाथ के निर्देश पर ब्लाॉक कर्मियों ने सोमवार, मंगलवार, और बुधवार को तीन दिनों कायमगंज ब्लॉक मे अलग अलग जगहों से 40 गोवंशो को पकड़कर गौशाला भेजा गया।
बुधवार को विकास खंड के गाँव भैसरी मे ब्लाक कर्मियों ने 10 आवारा अन्ना पशुओं को पकड़कर शाहपुर, गंगपुर की गौशाला भेज दिया। खंड विकास अधिकारी उपेंद्र नाथ खलवार ने बताया आवारा गोवंशो को पकड़कर गौशाला भेज दिया गया है। अन्ना पशुओं को आगे भी पकड़कर गौशाला भेजा जायेगा।