ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम बरहैनी मे आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने सरस्वती मां के चित्र के संमुख दीप प्रज्वलित कर किया। स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर विस्तार से बोलते हुए जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने कहा कि एन एस एस युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को भरता है।स्वयं सेवकों से उम्मीद की जाती है कि वे स्वयं के साथ-साथ समाज की उन्नति में काम आएंगे।वे जन जागरूकता अभियानों से समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी कहा कि एक श्रेष्ठ स्वयं सेवक के लिए अनुशासन में रहकर कार्य करना होता है कार्यक्रम अधिकारी लीलाधर् पलड़िया ने सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवकों के क्रियाकलापों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर अरुणा दुबे,नसीर अहमद, पवन कुमार,सुरेंद्र सिंह नेगी,खेम पांडे, रमेश और स्वयं सेवक मौजूद थे।