सूचना का अधिकार आवेदनों का 30 दिन मे निस्तारण न करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग

schedule
2025-01-03 | 16:04h
update
2025-01-03 | 16:04h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद – सूचना का अधिकार टास्क फोर्स का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला, आवेदनों का 30 दिन में निस्तारण ना करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए तथा आवेदनों को प्रार्थना पत्र कहकर संबोधित किया जाना है गलत
टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त ऋषि राज से वार्ता के दौरान कहा कि सूचना का अधिकार कानून के तहत दिए जाने वाले आवेदनों का निर्धारित समय में (30 दिन) मैं निस्तारण नहीं किया जाता है और जानबूझकर सूचनाएं नहीं दी जाती हैं यदि दी भी जाती हैं तो अपूर्ण और भ्रामक जिसके चलते प्रथम अपील की जाती है जिनका भी निस्तारण कानूनी तरीके से नहीं किया जाता है अधिकतर मामलों में जन सूचना अधिकारी का ही समर्थन कर दिया जाता है l
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निर्धारित समय में सूचना न देने वाले जन सूचना अधिकारी से जवाब तलब करके उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे किसी भी पक्ष को आयोग तक जाने की जरूरत ना पड़े क्योंकि आयोग आने-जाने में धन व समय दोनों ही बर्बाद होता है और सूचना आवेदक को जन सूचना अधिकारी के द्वारा ही दी जानी है फिर जानबूझकर टालमटोल क्यों | इसके अलावा पाईप लाइन, सड़कों एवं सौंदरीयकरण आदि के नाम पर किये जाने वाले भ्रष्टाचार पर भी काफी चर्चा की गई l
उन्होंने कहा कि निगम में आवेदन को प्रार्थना पत्र कहा जाता है जो गलत और आपत्तिजनक है जन सेवकों को शिकायती पत्र , आवेदन प्रेषित किए जाते हैं ना की प्रार्थना पत्र l प्रार्थना तो ईश्वर और भगवान के समक्ष की जाती है
यदि शीघ्र ही सूचना कानून का अक्षरश: पालन नहीं कराया गया तो नगर निगम अधिकारियों के विरुद्ध, घेराव व आंदोलन टास्क फोर्स द्वारा किया जाएगा l
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव, महासचिव धर्मेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष डॉ. हेमंत यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,जितेंद्र तिवारी, तहसील प्रभारी अजय यादव, जिला संगठन मंत्री अनिल यादव, जिला सहसंयोजक डॉ. विकेश यादव, हरिओम यादव, राम प्रसाद ,जयपाल यादव ,रामप्रवेश यादव, राजकुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, इंद्रभान यादव आदि मौजूद रहे l

Advertisement

Post Views: 477
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.02.2025 - 15:59:43
Privacy-Data & cookie usage: