रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत / बडौत/ बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव के हिंडन नदी पुल पर अस्थाई लोहे का पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है और मात्र 15 दिन बाद इस पुल से मेरठ से आने जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।बरनावा गांव में स्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे मेरठ और बागपत को आने जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई थी अब यह पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है फिर से वाहन फर्नाटा भर सकेंगे और वाहनों का आवागमन बढ़ने से व्यापार व अन्य संसाधनों में भी बढ़ोतरी होगी। ऋत्विक श्रीवास्तव डीपीएम मेरठ मण्डल ने कहा कि अस्थाई पुल का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही इसका वाहन चल सकेंगे वही उन्होंने स्थाई क्षतिग्रस्त से लोगों भारी वाहन ना गुजारे की अपील की है। इस दौरान राहुल मलिक एई, योगेश कुमार एई, ऋत्विक श्रीवास्तव डीपीएम मेरठ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।