सड़क किनारे कूड़ा बीनने वाले दो नाबालिग बच्चों को दिया गया संरक्षण,शेषमणि दुबे।

schedule
2025-01-04 | 12:27h
update
2025-01-04 | 12:27h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र,जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन के दिशा-निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट की संयुक्त टीम ने शनिवार को जनपद स्तर पर बाल भिक्षा वृत्ति एवं सड़क के किनारे कुड़ा करकट उठाने वाले बच्चों के चिन्हांकन व पुनर्वासन के लिए विशेष अभियान चलाया, इस दौरान थाना राबर्ट्सगंज कस्बा एवं मुख्यालय से टीम ने दो नाबालिग बच्चों को कुड़ा करकट उठाने से मुक्त कराते हुए बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार संस्था मे आवासित कराया गया जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि कुड़ा करकट उठाने वाले बच्चों के माता-पिता की काउंसिलिंग की जायेगी एवं उनको महिला कल्याण विभाग की तरफ से संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत पात्रतानुसार बच्चों को चार हजार रूपये प्रतिमाह की दर से उनके शिक्षा और संरक्षण के लिए दिया जायेगा। सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि यदि कहीं पर बाल भिक्षा वृत्ति, सड़क के किनारे कुड़ा- करकट उठाते, बाल श्रम, बाल विवाह संबंधित प्रकरण के संबंध में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित कर सकते हैं। जिससे तत्काल कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, काउंसलर सुधीर कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से काउंसलर अमन सोनकर,सुपरवाइजर धर्मवीर सिंह एवं मानव तस्करी रोधी इकाई टीम उपस्थित रही।

Advertisement

Post Views: 43
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.02.2025 - 18:09:56
Privacy-Data & cookie usage: