क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार
शमशाबाद/फर्रुखाबाद आगरा से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता के चचेरे भाई की मौत पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने दुख जताते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला दलवीर खा निवासी एवं आगरा से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार महेश वर्मा के ताऊ के पुत्र रामनिवास उर्फ ननकू लोधे राजपूत उम्र 65 वर्ष की सुबह के वक्त अचानक तबियत खराब हो गई हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। बे हृदय रोग के मरीज थे एक लंबे समय से फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में में इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक का सब उनके आवास पर लाया गया। सब आते ही घर परिवार में कोहराम मच गया आकस्मिक मौत की सूचना के बाद चिर परिचित मित्रों रिश्तेदारों एव शुभचिंतकों मेशोक की लहर दौड़ गई शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदनाये व्यक्त हेतु लोग आवास पर पहुंचे। अंतिम संस्कार दोपहर के वक्त ढाई घाट शमशाबाद के पावन तट पर पुत्र हिमांशु राजपूत द्वारा किया गया। इस मौके पर पारिवारिक लोगों के अलावा क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी समाजसेवी जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मी लोग मौजूद रहे। उधर आगरा से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता महेश वर्मा के ताऊ के पुत्र की मौत पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की समाजसेवी जनप्रतिनिधि नरेश गंगवार के प्रतिष्ठान पर शोक सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दुखी परिजनों को धैर्य धारण हेतु शक्ति प्रदान करने की कामनाएं की इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकार नरेश गंगवार संजीव गंगवार मनोज सक्सेना संजय शर्मा विशाल शर्मा नवनीत सैनी विवेक मिश्रा सूरज चौहान फैजान अंसारी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे