बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

schedule
2024-07-12 | 11:44h
update
2024-07-12 | 11:44h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट ईस्ट इंडिया टाइम्स

भारतीय संविधान धर्म निर्पेक्ष संविधान है, – कु0 मायावती सोनभद्र, दिनांक 11 जुलाई 2024 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक दुद्धी तुलसी निकेतन में आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बी0 सागर जी जिलाध्यक्ष बसपा एवं मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम चमार जी सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राम विचार गौतम जी सेक्टर इंचार्ज, डॉ0ओपी मौर्या जी सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल तथा पन्नालाल जी जिला प्रभारी, उमेश कुशवाहा जी जिला कोषाध्यक्ष बसपा एवं संजय गोंड जी प्रभारी , बाबूराम प्रजापति प्रभारी रहे। मा0 बहन कु0 मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा द्वारा द्वारा ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए बी0सागर जिलाध्यक्ष बसपा ने कहा की भारतीय संविधान के मान _सम्मान मर्यादा तथा इसके क्षमता मूलक एवं कल्याणकारी उद्देश्यों के विरुद्ध जाकर दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि विभाग में मनुस्मृति पढ़ाया जाने के प्रस्ताव का स्वाभाविक तथा इस प्रस्ताव को रद्द किए जाने का फैसला स्वागत योग्य कदम है।मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम चमार ने कहा की परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने खास कर उपेक्षितों व महिलाओं के आत्म सम्मान व स्वाभिमान के साथ ही मानवतावाद एवं धर्मनिरपेक्षता को मूल में रखकर सर्व स्वीकार भारतीय संविधान की संरचना की जो मनुस्मृति से कोई मेंल नहीं खाता है।अतः ऐसा कोई प्रयास कत्तई उचित नहीं है। इसके पश्चात डा0 ओ0पी0 मौर्या जी ने कहा की बहुजन समाज पार्टी संविधान के अनुसार चलती है जो संतो महापुरुषों ने त्याग किया है ।और उस त्याग को हम भूलेंगे नहीं। बसपा के शासनकाल में सभी वर्गों का भला हुआ है । समाचार गौतम ने कहा सुजीत जाति जनजाति पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक तथा गरीब तबके के उच्च वर्ग के लोगों को भी उन्होंने मुख्य धाराए लाने का काम किया। अविनाश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष बसपा ने कहा की सर समाज का हिट बसवा में ही सुरक्षित है माननीय बहन कुमारी मायावती जी के कटनी करने में कोई अंतर नहीं है इस दौरान वक्ताओं में पन्नालाल जी डॉक्टर रामावतार चौहान जी जिला महासचिव , अमन मौर्य जी जिला मीडिया प्रभारी, बलवंत रंगीला जी, पवन कुमार , विक्रम पटेल ,संदीप कुमार विधान सभा अध्यक्ष दुद्धी , महेंद्र सेन महा सचिव आदि लोग रहें रहे ।

Advertisement

Post Views: 105
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 04:27:04
Privacy-Data & cookie usage: