देवरिया/सलेमपुर
संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर में स्थानीय आजाद नर्सिंग होम एण्ड आई केयर सेन्टर के चिकित्सको की टीम ने ग्राम सभा गुमटही में स्थित अम्बेडकर चौराहे पर सामाजिक कार्यकर्ता रवीश पाण्डेय के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया।
आजाद नर्सिंग होम के डा निखिल विनय की टीम मे सहायक पवन कुमार, सौरभ कुमार एवं ब्यवस्थापक झुल्लन पाण्डेय उपस्थित थे। इस शिविर में गुमटही, चकरवा बहोरदास, चकरवा आश्रय दास ,भीमपुर के कुल 79 लोगो की आंखो की जाँच के बाद परामर्श दिया गया । लगभग 10 लोगो को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी , एवं जरूरतमंद लोगो को मात्र 200 रूपये में नजर का ‘ जनता चश्मा भी उपलब्ध कराया गया ।इस शिविर की अध्यक्षता डा ओम प्रकाश मिश्र प्रबन्धक जनता उच्चतर माध्यमिकविद्यालय चकरवा ने किया इस शिविर मे नथुनी प्रसाद,धीरेन्द्र प्रकाश मिश्र , चन्द्रभूषण पाण्डेय, नथुनी प्रसाद, गुलाब काॅक्षी, लाभकारी प्रसाद, बीरेन्द्र मिश्र, अन्य लोगो के साथ अनेक महिलाए और पुरुष उपस्थित थे ।अन्त मे संस्था के ब्यवस्थापक डा अवधेश कुमार गौतम ने सभी आगन्तुको का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य मे ऐसे आयोजन और भी होते रहेगें । शिविर के आयोजक रवीश पाण्डेय ने आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने अल्प समय मे हमारे अनुरोध को स्वीकार कर इतना सफल आयोजन सम्पन्न कराकर संस्था ने हमे और समस्त ग्रामवासियो को अभिभूत कर दिया है । ओम प्रकाश प्रसाद मिश्र ने समस्त ग्रामवासियो की तरफ से संस्थान और आजाद नर्सिंग होम के समस्त टीम का आभार ब्यक्त किया । कार्यक्रम में अमरनाथ प्रसाद प्रधानाचार्य अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे