रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल*
फिरोजाबाद /ए एम कासमी वेलफेयर सोसायटी की तरफ से कम्बल वितरण प्रोग्राम मदीना कालोनी में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पंडित अखिलेश शर्मा एवं थाना प्रभारी रामगढ़ इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया इसके बाद हज़ारों लोगों को कम्बल दिया गया, सोसाईटी की तरफ से ये मुहीम हर साल चलाई जाती है, जिसमें ज़िले के कई ईलाकों में जगह जगह कैपं लगाये जाते हैं और रात को सर्वे करके असहाय ठंड में सिकुड़ रहे लोगों को कंबल दिया जाता है
अध्यक्ष ए एम कासमी साहब का कहना था हम किसी को भी सर्दी में बिना कम्बल नही सोने देगें
अखिलेश शर्मा जी ने कहा कि ईसी तरह अस्पताल में मरीज़ों को कम्बल दिये जायेगें सबकी मदद हम सब लोगों को मिलकर करनी होगी
मुईद बाबा जी ने कहा कि कहीं पर भी कोई परेशान नज़र आये हमें बतायें हम जाकर उसकी मदद करेगें, कमल वितरण करने वालों में
अलकाब निज़ाम पार्षद
हाजी शादाब, नायाब, राजकुमार किसान यूनियन भानू , माज़ नजीब , हसनैन आदि मौजूद रहे