ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा /
देवरिया/जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर में स्थित वीडियो कान्फ्रेसिंग भवन में मॉ सरस्वती के प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्विप प्रज्वलन के साथ विधिक सेवा ईकाई (एल0एम0यू0एम0) के सदस्यो के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने शुभारम्भ किया। न्यायाधीश ने कार्यक्रम में विधिक सेवा ईकाई (एल0एम0यू0एम0) स्कीम के अन्तर्गत गठित कमेटी में विभिन्न सरकारी संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रथम दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें सम्बन्धित को मानसिक बीमारी वाले और बौद्धिक विकलांगों को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक तथा उनके लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024, संरचना का संक्षिप्त अवलोकन एवं प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सचिव के द्वारा लघु चलचित्र के द्वारा नालसा की थीम“ नालसा है साथ तुम्हारे सॉन्ग प्रचालित कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को अभिभूत किया।
बाल संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण इकाई, जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि मानसिक बीमारी वाले और बौद्धिक विकलांगों के संदर्भ में कानूनी और नीतिगत ढाँचे, विकलांग लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन 2008, विकलांग लोगों के अधिकार अधिनियम 2016, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के बारें में विस्तार से बताया। जिला मेडिकल कॉलेज, के चिकित्सक/प्रवक्ता डा0 अम्बू पाण्डेय ने मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के अधिकार और हकदारियां, कानूनी सेवा संस्थानों और प्रदाताओं द्वारा कानूनी हस्तक्षेप की आवश्यकता के बारें में विस्तार से बताया। एम0आर0 के लिए विशेष प्रशिक्षक सत्य प्रकाश सिंह व रामप्रसाद पाठक ने भिखारी गृह, महिला संरक्षण गृह, बाल देखभाल संस्थानों व सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने में कानूनी सहायता और अन्य संस्थानों में कानूनी सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मनोपरामर्शदाता जिला चिकित्सालय देवरिया श्रीमती वर्षा सिंह ने बताया कि मानसिक बीमारी वाले और बौद्धिक विकलांग लोगों को कानूनी सेवाओं का प्रावधान, मानसिक स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में कानूनी सेवाएँ, पुलिस स्टेशनों पर कानूनी सेवाएं, विशेष अदालतों सहित न्यायालयों में कानूनी सेवाएं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशनों आदि पर कानूनी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण इकाई जय प्रकाश तिवारी, जिला मेडिकल कॉलेज, चिकित्सक/प्रवक्ता डा0 अम्बू पाण्डेय, डिप्टी चीफ, एल0ए0डी0सी0, ओम प्रकाश तिवारी, विशेष प्रशिक्षक सत्य प्रकाश सिंह व रामप्रसाद पाठक व मनोपरामर्शदाता जिला चिकित्सालय ,वर्षा सिंह, सम्मानित पैनल अधिवक्तागण, तथा पराविधिक स्वयं सेवकगण, आदि उपस्थित रहे।