रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । पूर्व में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होता देख सभी वार्ड बॉय, वार्ड आया और लैब अटैण्डेन्ट ने सोमवार की सुबह 8 बजे से कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया इस बीच, भारतीय किसान यूनियन भानू और जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दे दिया। छह घंटे से भी अधिक समय तक जब, प्राचार्य या कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा तो, इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल मुर्दाबाद, जो ना माने झंडे से वो मानेगा डंडे से जैसे कई नारे लगाए। धरना प्रदर्शन के दौरान वार्ड बॉय, वार्ड आया और लैब अटैण्डेन्ट से संबंधित सभी सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं।
धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.योगेश गोयल ने दोपहर लगभग तीन बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचकर एक सप्ताह में सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि, स्वशासी मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय, वार्ड आया और लैब अटैण्डेन्ट विगत सन् 2019 से लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। लेकिन, उनके खाते में रू0 7525/- आता है तथा ई०पी०एफ०, ई०एस०आई० कटता है। जबकि, श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम अधिनियम के अन्तर्गत वर्तमान मानदेय अर्धकुशल के अनुसार कुल मानदेय मजदूरी रु० 11772/- प्रतिमाह, दैनिक मजदूरी रू० 453/- निर्धारित है एवं इसके अतिरिक्त ई०पी०एफ०, ई०एस०आई० भी देय है।
इसके अतिरिक्त मैसर्स अवनि परिधि, लखनऊ द्वारा तददिनांक तक अनुबंध के आधार पर अभी तक न्यूनतम मजदूरी/ मानदेय वृद्धि नहीं की है एवं विगत दो माह से मानदेय /वेतन तद्द्दिनांक तक नहीं दिया गया है। जिससे हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है। बच्चों की स्कूल फीस व अन्य दैनिक आवश्यक खर्चे भी पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी और जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहे।