ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अलाहदादपुर निवासी सूरज सिंह व सरनेश को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान सरनेश ने बताया कि मेरे चाचा सूरज सिंह खेत मे लगे टियूबवेल को देखने गए थे वहीं पहले से ही गांव के दवंग शरावी जिनसे उसकी पुरानी रंजिस है बैठे थे जैसे ही उसके चाचा वहां पहुँचे तो वह गालियां बकने लगे पीछे से वह भी वहां पहुंचा और गालियां देने का विरोध किया बैसे ही वह लाठी डंडे लेकर सबार हो गए और दोनों को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।