जनसमस्याओं को लेकर भारतीय कृषक एसोसिएशन ने 12 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को भेजा।

schedule
2025-01-07 | 14:41h
update
2025-01-07 | 14:41h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भारतीय कृषक एसोसिएशन ने 12 सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को स्पीड पोस्ट कर भेजा।
भारतीय कृषक एसोसिएशन ने मांगपत्र मे कहा है कि रेलवे द्वारा घोषणा की गई थी अगस्त माह में फर्रुखाबाद से कासगंज, फर्रुखाबाद से टूंडला रेलवे स्टेशन मेमो चलाई जाएगी जो कि अभी तक चालू नहीं हुई है। पिछले वर्ष 2023 – 24 में मेला श्री राम नगरिया फर्रुखाबाद में बिजली के तारों द्वारा आग लग गई थी जिससे चंद मल की हानि हुई थी शासन से अनुरोध है की इस बार इन चीजों का विशेष ध्यान दिया जाए ऐसी लापरवाही न होने पाए।फर्रुखाबाद की मोहल्ला बंगसपुरा में नई आबादी हो गई लेकिन नाली सड़क बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वहां के रहने वाले लोगों को बड़ी असुविधाएं हो रही हैं।
दि किसान सरकारी चीनीमिल कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में पुरानी जर्जर मशीने जो पूरी तरह अप्रचालित जर्जर हो चुकी है अक्सर तकनीकी खराबी से चीनी मिल कई कई दिनों के लिये बन्द हो जाती है सर्दी के मौसम में किसानों को खुले में पड़ा रहना पडता है। चीनी मिल का नवीनीकरण कर पिराई क्षमता का विस्तार किया जाये जिससे फर्रुखाबाद के किसानों को मील का सही लाभ मिल सके। कस्बा कायमगंज तहसील में एस०डी०एम० व तहसीलदार व नायब तहसीलदार समय पर फाइलों का निस्तारण नहीं करते हैं जिस फाइल पर दलालों के माध्यम से पैसा पहुंचता है उन्हीं फाइलों को एक तरफा निस्तारण कर दिया जाता है। वहीं नायब तहसीलदार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारती कृषक एसोशिएशन उ०प्र० की बिन्दू सिह गंगवार की फाइल पर नायब तहसीलदार द्वारा पैसा लेने के बाद भी सम्बन्धित फाइल पर आख्या नहीं लगाई जा रही है। जो कि नितांत गलत है। जांच करवाकर नायब तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर आख्या लगाई जावे।
शासन द्वारा कहा गया है कि सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द करायी जायेगी। जो लेखपाल एवं कृषि विभाग द्वारा होनी थी उन विभागों को फार्मर रजिस्ट्री के लिये तत्काल आदेशित करने की कृपा करें।
ग्राम पंचायत रजीपुर फर्रुखाबाद में ग्राम पंचायत की जमीन खाली पडी है उस जमीन का पट्टा करने के लिये श्रीमती रमाकान्ती ने कमिश्नर को आवेदन किया था कमिश्नर के आदेश पत्र को लेखपाल को दे दिया लेखपाल मोहिनी गुप्ता इस वावत 5000/- रूपयों की मांग कर रही है बगैर रिश्वत के रिपोर्ट नहीं लगा रही है ।
फर्रुखाबाद में पानी की सुविधा तो सरकार द्वारा दी गई लेकिन सड़कों को खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया गया।
कस्बा कायमगंज में नगर पालिका तहसील अस्पताल को कचहरी में बडा अतिक्रमण है अस्पताल का वाहन जो इमरजेन्सी मरीज को फर्रुखाबाद अस्पताल के लिये रिफर किया जाता है उसे घण्टों निकलने में लग जाता है। मरीज रास्ते में ही निपट जाता हैं उक्त स्थानों की अतिक्रमण सडक दोनों ओर फुटपाट से हटवाया जाये व ई०ओ० के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
गांव भगौतीपुर गाटा सं० 114 व 96 जो नान जेड में आती है भू माफिया अवैध कब्जा किये है। जो सडक पुक्ता में दर्ज है एस०डी०एम० कायमगंज के द्वारा राजकीय सम्पत्ति घोषित की गई है। उपजिलाधिकारी कायमगंज व तहसीलदार व लेखपाल भू माफियाओं से मोटी रकम लेकर अवैध कब्जा नहीं हटवाना चाहते है। अवैध कब्जा हटवाया जाये व सम्बन्धित पर सख्त संदेश कार्यवाही कर तहसील कायमगंज से तत्काल हटाया जाये।
थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद के गांव भगौतीपुर दिनांक 26 व 27 अगस्त 2024 की रात्रि जन्म अष्टमी मन्दिर में प्रोग्राम देखने गई थी लडकियों को अगवा कर हत्या कर दी गई थी जो हरिजन जाटव परिवार से थी, कई मुल्जिमों को गिरफ्तार न कर चार्ज शीट गलत लगाकर मुल्जिमों को कायमगंज पुलिस इस्पेक्टर ने जमानत दिलवा दी थी। जांच रिपोर्ट से जिनकी बेटी रामवीर व पप्पू उर्फ महेन्द्र नि० भगौतीपुर थाना कायमगंज सन्तुष्ट नहीं है। पप्पू उर्फ महेन्द्र के बेटी की रिपोर्ट अंकित नहीं की गई है। सी०वी०आई० से जांच करवाई जाये इस्पेक्टर कायमगंज को उसके कृतों के लिये दण्डित किया जाये व एस०पी० को० पद अवनति कर जिला फर्रुखाबाद से हटाया जाये व इसके कृत्यों की जांच करवायी जाये एफ०आई०आर की कापी व पी०एम० रिपोर्ट व आर०टी०आई० संलग्न है। सी०वी०आई० से जांच करवाई जाये।
कस्बा कायमगंज में सड़कों का निर्माण आधा अधुरा किया गया है।भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उच्च स्तर की जांच कराई जाए।
उपरोक्त वर्णित मागों पर तत्काल कार्यवाही करें। मांग पत्र उन अधिकारियों को जांच व कार्यवाही को न दिया जाये जिसके खिलाफ आरोप/शिकायत है।किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाई जाये। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद उसी अधिकारी के पास भेजते है जिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होनी है। भारतीय कृषक एसोसिएशन के ज्ञापन में सुनील कुमार दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष ,अमरीश शुक्ला राष्ट्रीय संगठन मंत्री,रामलाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव,बिंदू गंगवार प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

Advertisement

Post Views: 116
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.01.2025 - 07:53:52
Privacy-Data & cookie usage: