सिखवापुर गाँव में ग्रामीणों के पथराव से घायल हुए सिपाही, एसआई की तहरीर पर 25 नामजद और 150 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

schedule
2025-01-07 | 16:31h
update
2025-01-07 | 16:31h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया (कन्नौज) । अवैध शराब बिक्री को लेकर दो पक्षो के बीच हुए संघर्ष के दौरान पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया। मामले में दो सिपाही घायल हो गए तथा यूपी 112 कार क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार की देर रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने 20 नामजद समेत 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना ठठिया के सिखवापुर गांव में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सोमवार की शाम को महिलाओं ने थाने में पहुंच शिकायती पत्र दिया था। इस पर भड़के दूसरे पक्ष ने शिकायतकर्ताओं से गांव में मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस पर एक पक्ष ने पथराव कर हमला बोल दिया। पथराव मे कार का शीशा टूटने के साथ ठठिया थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसीब अहमद, सिपाही सागर पवार व रवि कुमार घायल हो गए थे। घटना की सूचना पर रात में ही एसपी अमित आनंद मौके पर पहुंच गए थे। एसपी के आदेश पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसीब अहमद की तहरीर पर पुलिस ने संतराम पुत्र मनफूल, संजय, अनिल पुत्रगण दर्शनलाल, राम सिंह पुत्र सालिकराम, वीरभान पुत्र रामआसरे, अवधेश पुत्र दर्शनलाल, सतीश पुत्र गंगाराम, सुशील पुत्र सुघर, रामपाल पुत्र गोवर्धनलाल, विशम्भर पुत्र जग्गीलाल, पुष्पेंद्र पुत्र शिवपाल, विवेक पुत्र मुन्नीलाल, नंदराम पुत्र महाराम, बैजनाथ पुत्र भगनेलाल, राकेश पुत्र रघुनाथ, रावेन्द्र पुत्र वंशीलाल, अमर सिंह पुत्र रामआसरे, विशुनदयाल पुत्र बाबूलाल, देव कुमार, अशोक पुत्र गयाशंकर के अलावा 150 अज्ञात महिला व पुरुषों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। एसपी ने गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती करा दी। दूसरे दिन गांव में सन्नाटा छाया रहा गांव में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। सिर्फ महिलाएं ही रहीं। पुलिस के साथ पथराव करने के बाद कार्रवाई से सहमे गांव के कई उपद्रवी अपना घर बंद कर रातो रात फरार हो गए। दूसरे दिन घरों में ताले लटके रहे।पुलिस के साथ पथराव करने के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर पांच आरोपी संजय, सन्तराम, अशोक, देव कुमार, अनिल को पकडकर मंगलवार जेल भेज दिया।

Advertisement

Post Views: 12
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.01.2025 - 20:05:59
Privacy-Data & cookie usage: