रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/
फिरोजाबाद । जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने नगर आयुक्त आईएएस रिषीराज, मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा एवं पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित बुधवार को पी0डी0 जैन इण्टर कालेज में आगामी फिरोजाबाद महोत्सव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कि, “तहसील की टीम लगाकर महोत्सव स्थल की पैमाइश करायें, जिससे, महोत्सव के लिए उपलब्ध भूमि का उपयोग व्यवस्थित ढ़ंग से किया जा सके, साथ ही साथ नगर आयुक्त सम्पूर्ण महोत्सव की प्लानिंग करेंगे, उपलब्ध स्थान की प्रोपर डिजायनिंग करेंगे। इसके साथ ही छोटी-छोटी संगोष्ठियों के आयोजन हेतु 100 व्यक्तियों की क्षमता वाले 2 क्लोज हाॅल बनाए जाएं, जिससे, वहां पर चर्चा-परिचर्चा की जा सके, साथ ही साथ महोत्सव में आवश्यकतानुसार स्टाॅलों की संख्या बढाई जाऐं।
जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने नगर आयुक्त आईएएस ऋषि राज को निर्देशित करते हुए कहा कि, इस महोत्सव को जीरो बेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जाए, यहां पर ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित की जाए, इसके लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया जाए। जिससे, महोत्सव में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त रिषीराज के साथ जलेसर चौराहे का निरीक्षण किया। जहां से जिलाधिकारी को आए दिन जाम लगे रहने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिससे, नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पडता है।
निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि, यहां पर लगे बिजली के खम्भे और ट्रैफिक लाइटों के पोलों को दूसरी जगह स्थानान्तरित किया जाए, यहां पर यू टर्न बनाया जाए, साथ ही यहां गोल चौराहे का निर्माण हो और अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि, विद्युत के तारों को व्यवस्थित किया जाए, जिससे यहां पर नागरिकों को जाम से निजात मिल सकें। साथ ही उन्होंने, सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि, यहां पर गोल चौराहा व यू टर्न का निर्माण किया जाए।