रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ बडौत/ बिनौली ब्लॉक के बरनावा दाहा मार्ग पर संतनगर के पास हुए हादसे में एक की मौत।
बरनावा दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शामली जनपद के कस्बा निवासी 35 वर्षीय गौरव पंवार पुत्र निरंजन बाइक से अपने घर जा रहा था। वह बरनावा दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरा। चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगने के कारण कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जा रहा है कि किसी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मारी है। पुलिस जिसकी तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही का कहना है कि अभी इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।