ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी
मथुरा/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नीतू सिंह ने अवगत कराया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2023 की अपेक्षा 2024 में हुई वृद्धि के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए एक जनवरी से दिनांक 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।उक्त के दृष्टिगत जनपद में नो हेल्मेट-नो फ्यूल रणनीति लागू है, जिससे कि उक्त रणनीति न केवल हेल्मेट पहनने को अनिवार्य बनाने में सहायक होगी, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित भी करेगी।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्रीमती नीतू सिंह ने डीटीआई वृन्दावन में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट एवं सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरुक किया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरुकता अभियान चलाया। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत द्वारा महुअन टोल प्लाजा, ईंट मण्डी तथा मथुरा,सादाबाद बस स्टैण्ड पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों से आम जनमानस को जागरुक करते हुए यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए जागरुक किया तथा वीडियो क्लिप तैयार कर हेल्मेट, सीटबेल्ट, ओवरस्पीडिंग, मोबाइल फोन का प्रयोग, डंकन ड्राइविंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, अनधिकृत संचालन, रैश ड्राइविंग, नाबालिग बच्चों पर वाहन संचालन एवं ओवरस्पीडिंग इत्यादि न किए जाने के लिए सजग किया, तथा वीडियो क्लिप के माध्यम से अवगत कराया कि नियमों का उल्लंघन किये जाने की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी, दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने वाले चालकों को रोक कर उन्हें विनम्रता पूर्वक गुलाब का फूल भेंट करते हुए उनसे हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की अपील की । राजपूत ने वाहनों पर एक स्टीकर जिस पर लिखा था “मुझे मेरे परिवार की चिंता नहीं है इसलिए मैं हेल्मेट व सीट बेल्ट नहीं लगाता” वाहन चालक हेल्मेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करते हुए नहीं पाए गए उनको रोककर उन्हें सीटबेल्ट एवं हेल्मेट की महत्ता के बारे बताया और अपील की कि वाहन चलाते समय हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, ताकि कोई दुर्घटना होने पर हमारे सिर पर चोट न पहुंचे और हमारे जीवन की रक्षा हो सके।यात्री / मालकर अधिकारी संदीप चौधरी ने शहर की छाता तहसील में स्थित श्रीजी इण्टरनेशनल स्कूल कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए आम जनमानस को जागरुक किया गया, यात्री/ मालकर अधिकारी पूजा सिंह ने वाहन स्वामियों को जागरुकता अभियान के अंतर्गत धीमी गति से वाहन चलाने तथा अपनी लेन में ही वाहन चलाने, वाहन की हेडलाइट को लो बीम पर ही चलाने शून्य दृश्यता की स्थिति में पेंटेड लेन मार्किंग (सफेद पट्टी) के सहारे चलाने के लिए जागरुक किया । संभागीय निरीक्षक प्रदीप यादव एवं नरेश चौधरी ने कार्यालय में आने वाले वाहन स्वामियों / चालकों को कोहरे में वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए के सम्बन्ध में जागरुक किया, और अवगत कराया गया कि कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट तथा डी-फॉगर का इस्तेमाल अवश्य करें, वाहन में वाइपर चालू हालात में हो विण्ड शील्ड तथा खिड़की के शीशे साफ रखें के सम्बन्ध में जागरुक किया।