ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन ने जनपद में विस्तार करने के लिए बैठक का आयोजन किया। जिसमें दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी पदों के रूप में दी गई । बहवलपुर स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन की बैठक में संगठन को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई जिसके संदर्भ में कई कार्यकर्ताओं को अहम पदों की जिम्मेदारी दी गईं। जिनमें प्रमुख रूप से जिला शोशल मीडिया प्रभारी दीपक शाक्य,शैलेन्द शाक्य तहसील सचिव,हर्षवर्धन तहसील महासचिव,गौरव कुमार तहसील उपाध्यक्ष,विनय, ब्रजेश, राजेंद्र, गणेश को छिबरामऊ ब्लॉक एवं कुलदीप,सौरभ, श्याम प्रताप, अरवाज,गौरव चौहान, पिंटू, राहुल शाक्य को छिबरामऊ नगर एवं सौरभ यादव, अंश दुबे को संगठन के सदस्य पद की जिम्मेदारी सौपी गई।
इस दौरान बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमें अच्छे और ईमानदार कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है। जो कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह उचित ढंग से कर सके । हमारे संगठन को आज इस मुकाम पर लाने के लिए हमारे युवा साथियों ने मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया है। जिस कारण आज हमारा संगठन जनपद का सबसे मजबूत और विशाल संगठन है । हमारे संगठन की विशेषता है कि वह हमेशा व्यक्तिगत मुद्दों से दूर सामाजिक और सार्वजनिक मुद्दों को लेकर कार्य करते है। और जब समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक उसे बीच में नहीं छोड़ते । हमारे संगठन से समय समय पर किसानों के हित में कई कार्य किए जो आम जनमानस के द्वारा सराहे गए ।संगठन में नए जुड़ रहे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इतना ही कहना है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिसमें संगठन की बदनामी हो । हम अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष अहिंसक तरीके से रखते आए है । इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पाठक , जिला संगठन मंत्री शांति प्रकाश शर्मा , अरुण सैनी , शनि शाक्य , अखिलेश शाक्य , अनिल नायक, शनि कुमार,जितेंद्र शर्मा,गोपाल शुक्ला, गौरव शुक्ला, ऋतिक मिश्रा,नीरज कुमार, तैयब खान,ऋषि खान, बउआ बाथम आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे