ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव पपड़ी मिलकिया निवासी वीरेश (19) व प्रीती (30) पत्नी विजय बहादुर थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव चदुइया निवासी सत्यवीर (32) व बरझाला निवासी चन्दन का 14 वर्षोय पुत्र साहिल घायल हो गए सभी घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सत्यवीर को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।