ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी
मथुरा। नीतू सिंह (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रशासन) एवं नरेश चौधरी (संभागीय निरीक्षक प्राविधिक) द्वारा वृन्दावन में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट एवं सीटबेल्ट लगाने हेतु जागरुक किया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरुकता अभियान चलाया, हेल्मेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित करते हुए यातायात के नियमों के पालन की अपील की गयी, राजेश राजपूत (वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन) द्वारा शहर के लक्ष्मीनगर तथा बल्देव रोड गौशाला चौराहा पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आम जनमानस को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जागरुक किया तथा गुलाब का फूल भेंट करते हुए वाहन चालकों से हेल्मेट तथा चार पहिया वाहन चालकों से सीटबेल्ट लगाने की अपील की गयी, राजेश राजपूत व मनोज प्रसाद सहायक संभागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन-द्वितीय दल) तथा कार्यालय स्तर पर जनपद के टैक्सी / बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की तथा महाकुम्भ मेला के बारे में वार्ता की गयी, जिसमें देवेन्द्र गुप्त (अध्यक्ष राया नौहझील बस / टैक्सी यूनियन), कृष्णकान्त गौतम (अध्यक्ष मथुरा सादाबाद बस / टैक्सी यूनियन), कृष्णमुरारी शर्मा, सन्जू जैन, जितेन्द्र कुमार, रामनारायण पाण्डेय तथा भुवनेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे, संदीप चौधरी (यात्री / मालकरअधिकारी-प्रथम) तथा पूजा सिंह ((यात्री / मालकर अधिकारी-द्वितीय) द्वारा क्रमशः नन्दगांव-छाता तथा भारत पेट्रोलियम डिपो मथुरा के ड्राइवर्स के साथ सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जन जागरुकता अभियान चलाया गया। प्रदीप यादव (संभागीय निरीक्षक) मथुरा द्वारा कार्यालय में आने वाले वाहन चालक / स्वामियों के साथ वार्ता करते सड़क सुरक्षा संबन्धी नियमों की जानकारी दी गयी।