डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ

schedule
2025-01-09 | 17:03h
update
2025-01-09 | 17:03h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद/

उत्तराखंड/देहरादून/
आईटीडीए और निक द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ग्रामीण शुभारंभ किया डिजिटल उत्तराखंड वन स्टेट वन पोर्टल एस 3 वास फ्रेमवर्क वेबसाइट और नियर डिजास्टर रिकवरी सेंटर उद्घाटन को डिजिटल डेस्टिनेशन बनाने में होंगे सहायक सरकार की परियोजना और कार्यक्रमों तथा विभागों की सेवाओं और कार्यों की जानकारी सभी ताल इन वन पोर्टल पर होगी उपलब्ध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी की विभाग और निक द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा की चुनौतियों तथा डिजिटल युग में सार्वजनिक सेवाओं को अधिक दक्ष तीव्र समावेशी बनाने के लिए नई तकनीक को आत्मसात करते हुए आईटीडीए और निक द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किए गए हैं जिससे आम जनमानस को ऑल इन वन की तर्ज पर एक ही प्लेटफार्म आसानी से विभिन्न प्रकार की सेवाएं मिल सकेंगे विभाग के कार्यों की प्रगति ऑनलाइन देखी जा सकेगी जिससे पारदर्शिता और जवाब देही में वृद्धि होगी उन्होंने कहा कि s3 वी एसफ्रेमवर्क में बनी समस्त विभागों की वेबसाइट साइबर सुरक्षा की दृष्टि से एक मेल का पत्थर साबित होगी मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि राज्य में आईटीडीए को यूआईडी द्वारा ए ऊ ए अथॉरिटी स्टेशन उसर एजेंसी की तरह बनाया गया है इसके उपरांत आधार ऑथेंटिकेशन एवं ई केवाईसी की संबंधित सेवाएं राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा विकसित किए गए पटलो जैसे कि उच्च वर्चुअल रजिस्ट्री आदि के माध्यम से प्रदान की जा सकेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से राज्य डाटा सेंटर के अधीन सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर 24 स्टार 7 कार्यरत यह कदम उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत डिजिटल सिस्टम को और भी सशक्त और बेहतर किया जाने का सराहनीय प्रयास है मुख्यमंत्री ने डिजिटल डिजिटलीकरण के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के लिए सभी विभागों को बेहतर सेटअप बनाने के निर्देश दिए उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपनी विभागीय सूचनाओं को अपडेट रखें उन्होंने आईटीडीए को निर्देशित किया कि विकसित किए गए नए प्लेटफार्म पर सुगमिता और तेजी से कार्य करने के लिए सभी विभागों का मार्गदर्शन करें

Advertisement

Post Views: 55
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 05:50:50
Privacy-Data & cookie usage: