ख्वाजा गरीब नवाज़ के कुल के मौके पर हजरत-जूहीशाह बाबा के मजार पर किया गया लंगर।

schedule
2025-01-10 | 14:08h
update
2025-01-10 | 14:08h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती की सदारत में अताये रसूल हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी की शान में उनकी छठी शरीफ़ का एहतिमाम किया गया। जिसमें कुरान मजीद की तिलावत महफ़िले मीलाद तकरीर के बाद मुल्क और अवाम की तरक्की खुशहाली और अमन चैन के लिये दुआ के बाद नजर दलिया का लंगर तकसीम किया गया।जिसमें भाजपा के वरिष्ठ एवं समाजसेवी डाक्टर अरशद मंसूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाज़ा गरीब नवाज़ की दरगाह पर हर साल की भांति इस बार भी चादर भेजकर क़ौमी एकता का संदेश दिया।प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर हिन्दू मुसलमान को मिलजुलकर भाई चारे के साथ रहना चाहिए।
सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी, मुफ़्ती मुनीर अहमद नूरी,हाफ़िज़ आज़म साहब, नात ख़्वांह आक़िल ख़ान, मंसूर ख़ान, बबलू भाई, मसूद खान, डा०आदित्य रतन,हरिओम,आमिर हुसैन,शानू,तौहीद,तारिक,हमज़ा,ख़लील,शमशाद,सनी बाथम,जमील भाई,प्यारे ख़ान,जावेद खान,जुनैद ख़ान,एड०राहुल सागर,एड०जव्वाद खान,डा० अरशद मंसूरी,आसिफ़ मंसूरी,धनेश गौड़,अजमेरी भाई, ज़मीर अहमद,पप्पन,कदीर अहमद,नोमान,हसीब,आसिफ नेता राजा अक़ील ख़ान आदि शामिल रहे।

Advertisement

Post Views: 61
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.01.2025 - 17:04:29
Privacy-Data & cookie usage: