ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव कुबेरपुर निवासी सुनील (40) को गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ सुनील की पत्नी सुनीता ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है दिन हो या रात 24 घंटे शराब मे डूबा रहता है रोज की तरह आज भी वह शराब पी कर घर आया तो उसने शराब पीने का मना किया इसी बात को लेकर दोनों मे अनबन हो गई। गुस्से मे उसने बिजली के कटे कनेक्शन जो कि बिजली की केबिल कमरे के कुंडे मे पड़ी थी उसी का फंदा बनाकर अपने गले मे डाल झूल गया। यह देख उसके और अन्य परिजनों के हाथ पाओ फूल गए और परिजन उधर दौड़े उसे फांसी के फंदे से उतार गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।