ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे कम्पिल क्षेत्र के गांव हमीर पुर निवासी सत्यवीर (27) सिकंदरपुर तेहइया निवासी सर्वेद्र सिंह (26) नगर से सटे गांव घसिया चिलौली निवासी श्याम पाठक (16) जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव जरियनपुर निवासी इद्रपाल (27) कम्पिल क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी सुनील (24) भेटी निवासी राजदेव की 18 वर्षोय पुत्री रिंकी व जितेन्द्र (22) नगर के रेलवे रोड निवासी अमित (30) थाना शमसाबाद के गांव किशरौली निवासी कुलदीप (60) व कुलदीप की पत्नी रांगनी (55) घायल हो गए सभी घायलों को आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सरवेंद्र, रिंकी, जितेंद्र, अमित व रांगनी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।