ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। खेत की सिंचाई करने के लिए रजबाहा की खांदी काट दी। लापरवाही के चलते पास के खेत में तैयार खड़ी आलू की फसल जलमग्न हो गई। फसल बर्बाद होता देख पीड़ित ने खेत मालिक के खिलाफ तिर्वा पुलिस को तहरीर दी है। सिंचाई विभाग ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।सदर क्षेत्र के देवधरापुर गांव निवासी जयशंकर अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तिर्वा क्षेत्र के दौलीखाती के रहने वाले से 16 बीघा खेत को सालाना डेढ़ लाख रुपये पर बटाई पर लिया था। खेत में आलू की फसल तैयार थी। बगल के खेत मालिक ने गेहूं की फसल की सिंचाई करने के लिए सोमवार यानी छह जनवरी की शाम को पास से निकले रजबाहा से खांदी काट कर सिंचाई करने लगा। गेहूं खेत मालिक की लापरवाही के चलते हमारा खेत भी जलमग्न हो गया। आरोप लगाया कि लापरवाही के चलते आठ लाख रुपये का नुकसान हो गया है। तिर्वा पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए फसल के नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है। तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता सूर्यमणि सिंह ने बताया कि रजबाहा में बिना अनुमति खांदी काटना अपराध है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।