रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता व अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी गणों की उपस्थित में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, राजस्व वसूली को लेकर एडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने टोल टैक्स पर प्रवर्तन की गाड़ियां खड़ी नहीं होने पर राजस्व की हो रही कम वसूली पर नाराजगी जाहिर करते हुए नियमित प्रवर्तन की गाड़ियां खड़ी करने के लिए निर्देशित करते हुए ए आर टी ओ को कहा कि जो, आरसी वसूली लाइक नहीं है उसे वापस करें औऱ पोर्टल से हटा दें।
अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हेतु ओटीएस योजना को संचालित करें और जिन विभागों पर विद्युत बिल बकाया है, उनका भुगतान प्रतिमाह किया जाए, जिससे राजस्व क्षति की भरपाई हो सके।
शिविर लगाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के वसूली की स्थिति बहुत ही खराब है, जिसे, कारगर तरीके से वसूला जाए। साथ ही एक अभियान चलाकर बकाया विद्युत बिलों की वसूली की जाए।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों, नायब तहसीलदारो को निर्देशित करते हुए कहा कि, ओवरलोडिंग पर रोक लगाने और अवैध खनन को रोकने का प्रयास करें। जिससे, राजस्व की क्षति को रोका जा सके।
सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि, आगामी बैठकों में अपने द्वारा भ्रमण कर आरसी की वसूली कहां और कितनी की गई है, उसके लिए एक पंजिका बनाकर लाएंगे।
वाणिज्य कर विभाग द्वारा जी एस टी में कम वसूली व रजिस्ट्रेशन की खराब स्थिति के लिए वाणिज्य कर अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा।
समस्त नगर पालिकाओं में जलकर एवं ग्रहकर के आरसी की वसूली के लिए सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि, जहां भी राजस्व की वसूली कम है या समुचित तरीके से नहीं हो पा रही है। वहां, वसूली बढ़ाई जाए।